हल्द्वानी, जून 2 -- रामनगर। पीरूमदारा में एक खनन से भरा डंपर घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। गनीमत रही की आम के पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार को खनन से भरा डंपर अनियंत्रित होकर अजय रावत की दीवार को तोड़ता हुआ अंदर चला गया। परिवार के अनुसार सभी लोग घर पर ही थे। तेज आवाज आने पर लोग घर के बाहर आए तो देखा कि उनकी चहारदीवारी टूटी हुई थी, एक डंपर आम के पेड़ से टकराया हुआ था। आम का पेड़ न होता तो डंपर उनके घर को भी तोड़ देता। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...