बाराबंकी, जनवरी 9 -- रामनगर। लोधेश्वर महादेवा मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की एकल अभियान गतिविधि विभाग द्वारा सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में संस्कार, देशभक्ति और सामाजिक समरसता की भावना विकसित करना रहा। कार्यक्रम में अंचल गतिविधि प्रमुख देवनारायण सिंह ने खिचड़ी भोज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया। वहीं अंचल प्रशिक्षण प्रमुख शांति प्रिया सिंह ने मंत्रोच्चार के साथ समितियों का परिचय कराते हुए भोजन मंत्र कराकर समरसता भोज संपन्न कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...