रामनगर, दिसम्बर 23 -- रामनगर। रानीखेत रोड के समीप मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में जिहादी मानसिकता लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका सीधा निशाना वहां एक समाज के लोग बन रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में जिस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दौरान जिला धर्म प्रसार प्रमुख हिर्देश शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा, प्रखंड मंत्री फूल कुमार, प्रखंड सह मंत्री प्रशांत तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...