गंगापार, जुलाई 7 -- रामनगर के मां शीतला धाम में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर परिसर के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर एकाएक जाम लग गया। वाहनों द्वारा लगे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाजार के लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर राहगीरों और दर्शनार्थियों को राहत मिली। बतादें की मां शीतला मंदिर परिसर के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर दुकानदारों ने सड़क की पटरियों पर अपनी दुकानें लगा रखा है,दर्शन करने वालों के वाहन भी सड़क किनारे खड़े होने की वजह से लगातार जाम लगना आम हो गया है। जिसके कारण मां शीतला दर्शन करने आने वाले लोगों को मंदिर तक पहुंचने अथवा शहर या अन्य जगह आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं उक्त बाजार के चिरैया मोड़ पर भी दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किए जाने से प्रतिदिन जाम लगा...