लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- धौरहरा और रामनगर बगहा में चल रही रामलीला में गुरुवार को रावण वध का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम ने जैसे ही रावण का वध किया पूरा क्षेत्र जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। मेला देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा को लेकर मेला मैदानों में पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। रामलीला मेले में गुरुवार भगवान श्रीराम व रावण के बीच युद्ध हुआ। देर शाम श्रीराम ने रावण का वध कर दिया। इसके साथ ही खड़े गए पुतले को आग के हवाले किया गया। पूरा मैदान जयश्री राम के नारे से गूंज उठा। इस दौरान रामलीला कमेटी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे,चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह विलियम कौशिक सहित भारी पुलिस बल तैनात रहे। उधर रामनगर बगहा मेला मैदान में रामलीला में प्रभु श्रीराम ने रावण का अंत कर दिया। इसके...