पीलीभीत, सितम्बर 16 -- बरखेड़ा। गांव रामनगर स्थित गोशाला में रविवार रात तेंदुआ घुस गया। एक गाय को निवाला बनाने के बाद चला गया। जानकारी होने पर वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवा दिए है। ग्रामीणों को भी जागरुक किया। क्षेत्र के गांव रामनगर में गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जगतपुर गांव के पास गोशाला बनी हुई है। गोशाला को टीन शेड डालकर छोड़ दिया गया। बाउंड्री के नाम पर सिर्फ तारफेंसिंग कराई गई है। इस तार फेंसिंग को तोड़कर वन्य जीव आसानी से गोशाला में प्रवेश कर जाते है। पिछले दो दिनों से एक तेंदुआ बड़ी आसानी से गोशाला में घुसकर शिकार कर भाग जाता है। शनिवार रात एक बछड़े को निशाना बनाया था। जबकि रविवार रात एक गाय को निवाला बना लिया। दो दिन से लगातार गोशाला में तेंदुआ के हो रहे हमले से ग्रामीण भी दहशत में आ गए। जा...