रामनगर, सितम्बर 17 -- रामनगर। खनन कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर है। इस बार कोसी नदी समय से खनन निकासी के लिए खोल दी जाएगी। वन निगम के डीएलएम ने कोसी के गेटों का निरीक्षण कर अक्टूबर पहले सप्ताह से कोसी के छह गेटों व दाबका के एक गेट से खनन का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कोसी नदी हर साल बरसात के बाद खनन निकासी के लिए खोल दी जाती है। हालांकि पिछली बार तौल कांटों की वजह से खनन निकासी के कार्य में लेटलतीफी हुई। बुधवार को वन निगम के डीएलएम राम कुमार ने कोसी के खनन निकासी गेटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कोसी नदी में अक्टूबर में पानी कम हो जाएगा। बरसात की वजह से कोसी नदी में बेहतर उपखनिज है। बताया कि वाहनों के पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है। अब तक 80 वाहनों का पंजीकरण किया जा च...