वाराणसी, जनवरी 1 -- रामनगर, संवाद। रामनगर के कई मोहल्लों में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। पाइपलाइन शिफ्टिंग और ट्यूबवेल से आपूर्ति प्रभावित होने के कारण रामपुर, मच्छरहट्टा, तपोवन, साहित्यनाका और गोलाघाट में मंगलवार को पानी की आपूर्ति बाधित रही। तपोवन क्षेत्र में दो दिन से लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं, वहीं बटउबीर ट्यूबवेल से दूषित पानी की आपूर्ति से 100 से अधिक परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पाइपलाइन शिफ्टिंग के कारण तपोवन क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बंद की गई थी, लेकिन जलकल विभाग ने लोगों को इसकी पूर्व सूचना नहीं दी। मंगलवार शाम को मात्र आधे घंटे के लिए पानी की सप्लाई हुई। जब निवासियों ने जलकल जेई दीपक कुमार से शिकायत की, तो उन्हें बुधवार देर शाम तक सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके पानी देर रात तक नहीं आया। त...