नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान योग गुरु रामदेव की एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल के खिलाफ कथित टिप्पणी से संबंधित मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने 'क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। आईएमए की शाखाओं की शिकायत पर योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जस्टिस एम. एम. सुंदरेश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पुलिस द्वारा रामदेव के खिलाफ दर्ज मामला बंद करने के लिए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने की जानकारी दी। मेहता ने पीठ से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रामदेव के खिलाफ शिकायतें कुछ हितधारक समूहों द्वारा 'प्रायोजित की गई थीं। मामले की सुनवाई के दौरान योग गुरु रामदेव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने पीठ को बताया कि पिछले निर्देशों ...