घाटशिला, अगस्त 21 -- चाकुलिया। झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की याद में बुधवार को स्थानीय विधायक कार्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री की तस्वीर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने कहा कि रामदास बाबू आज भले ही हम सबों के बीच नहीं है, मगर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता के दिल में वे हमेशा जीवित रहेंगे। उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों एवं आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा। उनका निधन पार्टी के साथ-साथ पूरे झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, शिवचरण हांसदा, साहेबराम मांडी, राजा बारिक, अब...