मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 150 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार धंधेबाज मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया। वह भीखनपुरा का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार की शाम रामदयालु स्टेशन रोड में छापेमारी के दौरान उसे पकड़ा था। पुलिस ने सद्दाम को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि लगातार एक गुप्त सूचना मिल रही थी कि सद्दाम एक झोपड़ी में रहकर गांजा की खरीद-बिक्री कर रहा है। थानेदार ने बताया कि पूछताछ में सद्दाम ने उस इलाके के कई अन्य धंधेबाजों के भी नाम बताए हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...