मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अमित सरन ने शनिवार को रामदयालु नगर स्टेशन के पैनल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने पैनल की कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों, सिग्नलिंग एवं संचालन व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआरएम ने निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों की सख्ती से अनुपालन, समयबद्ध परिचालन व आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित एवं सुचारु रेल संचालन ही रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए निरंतर निगरानी और सुधार आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान मंडल कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी व डीआरएम द्वारा दिए गए निर्द...