बस्ती, अगस्त 27 -- बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग स्थित डेईडीहा बुर्जुग गांव में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। आधी रात करीब 12:30 बजे बोलेरो सवार तीन अज्ञात चोरों ने असलहे के बल पर आठ बकरियां चोरी कर लीं। पीड़ित रफीक मोहम्मद पुत्र अजमत अली ने बताया कि चोरों ने उनके घर से चार बड़ी बकरी और चार छोटे बच्चे उठा लिए। घटना के वक्त चोर बोलेरो एवं असलहा लेकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए। बकरी के चिल्लाने और महिला के जागने के बाद चोर असलहा दिखाते हुए गाड़ी लेकर कलवारी की तरफ भाग गए।चोरी की गईं बकरियों की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद दुबौलिया थाना एवं डेईडीहा बुर्जुग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों में वारदात को लेकर दहशत...