मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- भोपा। जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में युवा रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला में कलाकारों ने श्रवण मरण, रामजन्म व ताडका वध की रामलीला का मनोहारी अभिनय किया। भोपा में अंग्रेजी शासन काल से श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के संरक्षक अमरपाल सैनी, अध्यक्ष अनिल कांत शर्मा, डायरेक्टर शुभम शर्मा व तरूण प्रधान के संयोजन में शनिवार की रात्रि में श्रवण मरण, रामजन्म व ताड़का वध की रामलीला का मनोहारी मंचन किया गया। ताडका की भूमिका कार्तिक व श्रीराम का किरदार भानु शर्मा व लक्ष्मण का किरदार आशीष सैनी ने किया। जनेश्वर वालिया ने दशरथ तथा मनोज शर्मा ने विश्वामित्र का रोल अदा किया। श्रवण का रोल प्रेम सागर व माता-पिता का अभिनय अंकित व शुभम ने किया। रामलीला को देखने के लिए आस पास के गांवों से भी अनेक लोग ...