हापुड़, सितम्बर 20 -- नगर के रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के सैकड़ों लोग भाग लेकर रामलीला का आनंद ले रहे है। श्री रामलीला कमेटी के द्वारा शोभायात्रा में शनिवार को विश्वामित्र के द्वारा हवन में यज्ञ और राजा दशरथ से प्रभु राम और लक्ष्मण को मांग कर अपने साथ ले जाकर वन में तड़का का वध की झांकियां ने सबका मन मोह लिया। अधिक भीड़ होने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने कहा कि वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों के द्वारा रामचरितमानस पर आधारित लीला का मंचन किया। उन्होंने कहा कि आज की लीला का मंचन में माता सीता का स्वयंवर का आयोजन होगा। इसमें प्रभु राम ने शिव धनुष तोड़कर माता सीता का वर्णन कर जय माला डाली और उसके बाद लक्ष्मण व परशुराम संवाद होगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश...