कौशाम्बी, जनवरी 22 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा सिराथू के प्रतिनिधि पद के लिए चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रामचंद्र निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस पद के लिए प्रारंभ में दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार सिराथू अनंत राम अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को निर्धारित समय 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई गई। इस दौरान पहले रामचंद्र ने नामांकन पत्र जमा किया। फिर वर्तमान प्रतिनिधि एडवोकेट बसंत सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला ग्राम उद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 22 जनवरी को नाम वापसी तथा 27 जनवरी को ब्लॉक कार्यालय में सु...