अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम ग्रिड योजना में शासन ने शहर की बेहतरी के लिए और सड़क को स्वीकृति प्रदान कर दी है। क्वार्सी कृषि फार्म से लेकर दोदपुर सिविल लाइन ख्वाजा गार्डन तक सड़क निर्माण होगा। शुक्रवार को मेयर प्रशांत सिंघल, कोल विधायक अनिल पाराशर व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। क्वार्सी कृषि फार्म से केलानगर होते हुए दोदपुर सिविल लाइन ख्वाजा गार्डन तक बनने वाली 1.830 किलोमीटर सड़क से लोगों को भारी राहत मिलेगी। मेडिकल कालेज आने जाने वालों को इससे सहूलियत होगी। यह सड़क एएमयू सर्किल, मेडिकल कालेज, रामघाट रोड व मैरिस रोड को जोड़ेगी। घनी आबादी के बीच की सड़क का निर्माण होने से आवागमन सुगम होगा। इस सड़क का निर्माण अगले छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एबी इंफ्राजोन...