अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उद्योग हितों पर चर्चा की गई। उद्यमियों ने रामघाट रोड के फोरलेन निर्माण कार्य को लेकर काटे जाने वाले पेड़ों का मुद्दा उठाया। कहा कि लोक निर्माण विभाग को अनुमति पेड़ कटान की मिल गई है, लेकिन इससे हरियाली नष्ट हो जाएगी। डीएम संजीव रंजन ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किए कि रामघाट रोड फोरलेन के निर्माण में अनुमति से अधिक पेड़ नहीं काटे जाएंगे। पर्यावरण का ख्याल रखा जाएगा। तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में 132 केवीए के विद्युत उपकेंद्र की स्थापना को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से अब तक 483 प्रशिक्षुओं को नियोजित किया जा चुका है, जिनमें 90 प्रशिक्षु ग्रामीण विद्...