नैनीताल, दिसम्बर 10 -- भवाली। रामगढ़ में मंगलवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।लोगों ने रात 11.46 बजे 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कार सवारों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है| जबकि छह घायलों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया है| जानकारी के अनुसार रामगढ़ गागर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई| सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ पहुंचाया गया। ये सभी लोग मुक्तेश्वर से गाजियाबाद जा रहे थे। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे। हादसे में सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी, निवासी शिवपुरी सेक्टर-9 न्यू विजय नगर गाजियाबाद, लक्षी (12) पुत्री विकास, निवासी शिवपुरी सेक्टर-9 न्यू विजय नगर गाजियाबा...