महाराजगंज, दिसम्बर 28 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने चौक स्थित निर्माणाधीन रामग्राम परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। परियोजना की प्रगति समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाए। स्पष्ट किया कि परियोजना में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान सरोवर में जल उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया। निर्देश दिए कि सरोवर में वर्षभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को आवश्यक तकनीकी एवं प्रबंधकीय उपाय तत्काल किए जाएं। ताकि परियोजना का सौंदर्य और उपयोगिता दोनों बनी रहे। इसके साथ ही परिसर में स्थित वृक्षों के संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए वृक्षों की सुरक्षा, नियमित देखभाल तथा समुचित सुंदरीकरण क...