मिर्जापुर, सितम्बर 5 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। रामगया घाट पर अव्यवस्थाओं का बोल बाला है जबकि रविवार से लोग तर्पण करने पहुंचने लगेंगे। इसके बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई है। चारो तरफ गंदगी व्याप्त है। विंध्य क्षेत्र के प्रसिद्ध तर्पण स्थल राम गया घाट पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग पहुंचकर अपने पितरों का तर्पण करेंगे। पितृ पक्ष 15 दिनों तक चलेगा। स्थानीय लोगों के अलावा कई जनपदों के लोग अपने पितरों के श्राद्ध करने के लिए राम गया घाट पर आते हैं। पितरों के शांति के लिए पिंडदान एवं तर्पण करते हैं। प्रत्येक वर्ष नगर पालिका की ओर से साफ सफाई, सीढ़ियों पर पड़े शिल्ट की सफाई एवं क्षतिग्रस्त मार्गों की पैचिंग का कार्य किया जाता था लेकिन इस बार नगर पालिका की अनदेखी से आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। शिवपुर बाजार से राम गया...