रामगढ़, दिसम्बर 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कोराम्बे में शनिवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक निधि से करीब 10 लाख की लागत से किया जाएगा। इससे पूर्व गांव पहुंची विधायक को स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ा व माला पहना कर स्वागत किया। विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहुलियत होगी। यह भवन ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और उपयोगी कदम साबित होगा। विधायक ने कहा कि उनके विकास कार्यों को लोग वर्षों तक याद रखेंगे। उनके प्रयास से पूरे विस क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा आम लोगों के दुख सुख में खड़ा रहने का काम की है। जब भी लोगों ने आवाज दी ह...