रामगढ़, दिसम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति की जिला स्तरीय बैठक रविवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक प्रमोद लाल ने की। इसमें प्रदेश प्रभारी रामजीवन पांडेय, सह राज्य प्रभारी अमित कुमार, जिला संयोजक ओमप्रकाश मोदी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में जमशेदपुर में हाल ही में संपन्न राज्य महासम्मेलन के निर्णयों की समीक्षा की गई। साथ ही पांच जनवरी को प्रस्तावित वनभोज कार्यक्रम, हरिद्वार प्रवास की योजना और आगामी वर्ष में रामगढ़ जिले में आयोजित होने वाले राज्य महासम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश प्रभारी रामजीवन पांडेय ने बताया कि जमशेदपुर राज्य महासम्मेलन में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि अगले वर्ष राज्य महासम्मेलन का आ...