रामगढ़, दिसम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ थाना चौक स्थित रोटरी क्लब में महान समाज सुधारक, कीर्तनकार और स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे महाराज की 79 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने संत गाडगे महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रामगढ़ एबीडीएम के जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक ने अपने संबोधन में कहा कि संत गाडगे महाराज का निधन 20 दिसंबर 1956 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बालगांव में हुआ था। वे एक महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन मानवता, स्वच्छता और गरीब व वंचित वर्ग की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और स्वच्छता, शिक्षा व सेवा को जन-आंदोलन का रूप दिया। उन्होंने बताया कि ...