रामगढ़, दिसम्बर 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के अवसर पर बुधवार को रामगढ़ शहर में दूसरे दिन भी श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तड़के प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सिख संगत ने पूरे उत्साह और श्रद्धा भाव से भाग लिया। प्रभात फेरी की अगुवाई जसकीरत सिंह सैनी ने निशान साहेब लेकर की। गुरुवाणी के मधुर कीर्तन और जयकारों के बीच प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहब से प्रारंभ होकर किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक और मेन रोड होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहब पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी का स्वागत किया और गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। गुरुद्वारा साहब पहुंचने पर गुप्त सेवा की ओर से संगत के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई।...