रामगढ़, नवम्बर 7 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पर शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामगढ़ पुलिस के तत्वावधान में हुआ, जिसमें श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का सुमधुर गायन कर देशभक्ति की अनूठी छटा बिखेरी। ध्यान देने योग्य है कि वंदे मातरम' का प्रकाशन पहली बार 7 नवंबर 1875 को साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में हुआ था। इसके रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने इसे अपने प्रसिद्ध उपन्यास आनंदमठ में शामिल किया, जो 1882 में प्रकाशित हुआ। बाद में रवींद्रनाथ टैगोर ने इसे संगीतबद्ध किया। आजादी के आंदोलन के दौरान इस गीत ने लाखों भारतीयों के हृदय में देशप्रेम की ज्वाला प्रज...