रामगढ़, सितम्बर 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नवरात्र पर्व की धूम रामगढ़ जिले में चरम पर है। मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा पंडालों में आकर्षक सजावट की गई है। कई स्थानों पर पट खोल दिए गए हैं। दिन भर बरसात होने के कारण कम संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडाल में दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं अधिकांश पूजा पंडालों में पष्ठी के दिन माता का पट खुलेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है और प्रशासन भी सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। रामगढ़ में नवरात्र सिर्फ धार्मिक पर्व नहीं बल्कि आस्था और संस्कृति का महापर्व बन गया है। बरसात के बंद होते ही श्रद्धालुओं का भीड़ पूजा पंडाल में उमडने लगेगी। प्रशासन, पूजा समितियों और श्रद्धालुओं के सामूहिक सह...