रामगढ़, जुलाई 9 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजय कुमार करेंगे। इसमें जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय एवं थाना और ओपी प्रभारी शामिल रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों के निष्पादन और क्षेत्र में पुलिस गश्ती व्यवस्था को लेकर अहम निर्देश दिए जाएंगे। एसपी अजय कुमार सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में पिछले माह घटित आपराधिक घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट लेंगे। साथ ही यह भी समीक्षा की जाएगी कि किन थानों में कौन-कौन से गंभीर मामलों का अब तक निस्तारण नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दे सकते हैं।

हिंदी हिन...