रामगढ़, जनवरी 13 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाने के लिए साल 2025 कामकाज के लिहाज से काफी सक्रिय रहा। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष 2025 में थाने में दर्ज हुए नए मुकदमों की तुलना में पुरानी और नई फाइलों को बंद करने की रफ्तार तेज रही। पुलिस ने न केवल अपराधियों की धर-पकड़ की बल्कि आपसी विवादों को थाने के स्तर पर ही सुलझाने पर भी जोर दिया। आंकड़े बताते हैं कि साल 2025 में रामगढ़ थाने में कुल 343 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं पुलिस टीम ने इस दौरान कुल 359 मामलों की जांच पूरी कर उनका निष्पादन किया। इसमें पिछले कुछ समय से लंबित मामले भी शामिल थे। इस तरह पुलिस ने दर्ज मामलों के मुकाबले 16 ज्यादा केसों की फाइलें बंद करने में कामयाबी हासिल की। - 141 लोगों की हुई गिरफ्तारी कानूनी कार्रवाई के तहत पुलिस ने साल भर में कुल 141 लोगों को गिरफ्तार...