रामगढ़, सितम्बर 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला वालीबाल संघ की बैठक होटल पंचवटी रांची रोड में सोमवार को संघ के अध्यक्ष गोपाल राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 17 अगस्त को झारखंड वॉलीबॉल संघ के वार्षिक आमसभा में लिए गए निर्णय को जिला वालीबाल संघ के समक्ष रखा गया। इसमें दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार जिला वालीबाल संघ को झारखंड सरकार के अधिनियम के अंतर्गत निबंध करने को कहां गया है। जिला संघ की ओर से सभी सदस्यों ने जिला में वॉलीबॉल खेल को एक नई ऊंचाई में पहुंचने का संकल्प लिया। सत्र 2025-26 में अंतर जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग में जिला के टीम को भाग लेना है। संघ के सचिव जी मिश्रा और कोषाध्यक्ष बसंत नायक की अनुपस्थिति में ऑफिस सेक्रेटरी मनीष राजपाल ने संघ के सभी कार्यों का लेखा-जोखा संघ के समक्ष उपस्थित किया। बै...