रामगढ़, सितम्बर 2 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला के 51 शिक्षकों का पारस्परिक अंतर जिला ट्रांसफर हुआ है। राज्य स्तरीय स्थापना समिति की बैठक के दौरान 30 जुलाई को स्थानांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। इसके माध्यम से चयनित सभी शिक्षकों को विरमित करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरित शिक्षकों को विरमित कर दिया। इस संबंध में उन्होंने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी कर दिया है। इसके माध्यम से रामगढ़ जिला के इंटर प्रशिक्षित कक्षा 1 से 5 अथवा स्नातक प्रशिक्षित कक्षा 6 से 8 तक के कुल 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं का पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण का अक्षरश:...