लखीसराय, जनवरी 20 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय स्थित रामगढ़ चौक बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को सीओ निशांत कुमार ने अंचल कार्यालय बुलाकर कहा कि नोटिस के बावजूद भी आप लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आप लोगों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है, यदि इस निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना भी लगाया जाएगा और दंड के भी पात्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...