मोतिहारी, दिसम्बर 27 -- रामगढ़वा । रागढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया गांव से पुलिस ने तेल कटवा गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 48 ड्राम तेल , रक्सौल से 9 ड्राम तेल और 23 खाली ड्राम जब्त किया गया। रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत से नेपाल जाने वाले तेल टैंकरों से रामगढ़वा में अवैध तेल की कटिंग हो रही है । सूचना पर शुक्रवार की देर रात्रि उन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार लोगों में रक्सौल निवासी मस्जिद हवारी का पुत्र हाकिम हवारी, रक्सौल थाना के अहिरवा टोला निवासी चीनी राम का दोनों पुत्र भुवन राम व शशि कुमार राम , रामप्रसाद राम का पुत्र श्यामबाबू कुमार व हारनाही निवासी झुन्ना साह का पुत्र महेश शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एटीएम व 20 हजार कैश बरामद किया है।...