बिजनौर, सितम्बर 9 -- अफजलगढ़।कालागढ़ स्थित डैम के जलाशय से पानी की निकासी के चलते रामगंगा नदी के सीमावर्ती इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं। वहीं किसानों की हजारों एकड फसलें डूबकर बर्बाद होने के कगार पर हैं। बीते कई दिन से कालागढ डैम के जलाशय से पानी निकासी किए जाने से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ रहा है। जिसके चलते नदी के सीमावर्ती इलाकों खासकर गांव झाड़पुरा, भागीजोत, भज्जावाला, शाहपुर जमाल तथा मनोहरवाली सहित नदी के किनारे स्थित खेत जलमग्न होने फसलें पानी में डूब गई हैं। पानी की निकासी न होने से गांव झाड़पुरा और भागीजोत सबसे अधिक प्रभावित है। जहां धान तथा गन्ने सहित अन्य फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं तथा सब्जी की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डैम के जलाशय से लगातार पानी की निकासी होने से रामगंगा नदी सहित सीमावर्ती इला...