रामपुर, अगस्त 20 -- रामगंगा नदी में जलस्तर कम नहीं हो रहा है। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। शाहबाद तहसील के गांव कूप में रामगंगा नदी के रोजाना बढ़ रहे जलस्तर के कारण कटान होने लगा है। अब तक यहां पर आठ मकान कटकर नदी में बह चुके हैं। अब करीब आधा दर्जन मकान कटान की कगार पर हैं। ग्रामीणों की मानें तो बीते दिनों तहसील स्तर के कुछ अधिकारी गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे मगर कोई प्रभावी रूप में कार्रवाई नहीं की गई। इस वजह से गांव में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। नहर खंड से मिली जानकारी के अनुसार रामगंगा नदी में हुसैनगंज बांध पर जलस्तर 195.25 मीटर है जबकि यहां पर खतरे का स्तर 196.36 मीटर पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...