कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। रामकृष्ण मिशन विद्यालय में 1992 हाईस्कूल बैच का पुनर्मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी आत्म श्रद्धानंद महाराज ने मिशन की मूल अवधारणा पर प्रकाश डाला और पूर्व छात्रों को विद्यालय के सहयोग के लिए प्रेरित किया। समारोह में एसपी त्रिपाठी, डॉ. आरएस त्रिपाठी, सीपी यादव सहित कई पूर्व छात्र उपस्थित थे। सभी ने अपने गुरुजनों का सम्मान और आभार व्यक्त किया। यह बैच आज भी उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड में ऐतिहासिक सत्र के रूप में जाना जाता है, जब नकल कानून के तहत मात्र 14.2 प्रतिशत रिजल्ट आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...