घाटशिला, अगस्त 25 -- पोटका। हाता के माताजी आश्रम के तत्वावधान सत्संग का आयोजन परसूडीह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान रामकृष्ण परमहंस देव, जगत जननी मां शारदा देवी और वीर संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मौके पर सुनील कुमार डे ने सभी भक्तजनों का स्वागत करते हुए रामकृष्ण देव की महान जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण देव जी सभी देवी देवताओं, सभी धर्म और मत पथ के प्रशंसक थे। आनेवाला युग उनका होगा। इस अवसर पर बादल मामा, भास्कर चंद्र दे, तरित मण्डल, रेवा गोस्वामी, असीमा गोस्वामी, पतित पावन दास, प्रवीर दास, महितोष मंडल, सनत मंडल, कृष्ण पद मंडल, राजकुमार साहू, भानु राणा, सुधीर सरदार, बलराम गोप, तरुण मंडल, तपन मंडल, स्वपन मंडल, सुधांशु मंडल, मीनाक्षी मुखर्जी, लोचना मंडल, अंजली मंडल, तनुश्री मंडल सहित काफी...