मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- नगर के माहेश्वरी धर्मशाला में चल रही श्रीरामकथा में कथा व्यास मुनीष भार्गव महाराज ने कहा कि आज परिवारों में बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है। शास्त्रों में वर्णित सोलह संस्कारों में से सिर्फ नामकरण, विवाह व अंतिम संस्कार ही बचें हैं। राम विवाहोत्सव में दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। बुधवार को कथा का रसपान कराते हुए मुनीष भार्गव महाराज ने कहा कि विवाहों के दौरान आचार्य से ज्यादा फोटोग्राफर के अनुसार वर-वधू अपने हाव-भाव मुद्राएं बदलते हैं। जबकि धनुष यज्ञ स्वयंवर से लेकर राम व उनके भाइयों के विवाह में हर कदम पर विनम्रता व मर्यादा ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारी संतान आज्ञाकारी हो तो हमें बच्चे के गर्भ में आने से लेकर उसके पालन पोषण के बीच अच्छी शिक्षा, संस्कारों पर विशेष ध्यान देना ...