फतेहपुर, जनवरी 19 -- असोथर। दस दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के पूर्व सोमवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जो प्रताप नगर झाल तिराहे से होते हुए अश्वथामा मंदिर तक भ्रमण हुआ। यात्रा में महिलाएं कन्याओं व कथा वाचक व संयोजक अरूण नारायण महराज प्रयागराज के साथ कस्बे के मनीष सविता, गुड्डी अग्रहरि, काशी गुप्ता, पंकज मिश्रा, ननका अग्रहरि, सुखराज निषाद, आकर्ष गुप्ता, रम्पत गुप्ता, नीरज आदि लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...