नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Aerostructure Ltd), डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (Dassault Reliance Aerospace Ltd) के ज्वाइंट वेंचर में अपनी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी को डसॉल्ट एविएशन को ट्रांसफर करेगी। रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। बता दें, इस ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद यह रिलायंस इंफ्रा की सब्सिडियरी नहीं बल्कि सहायक कंपनी हो जाएगी। डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड डसॉल्ट राफेल और फाल्कन एयरक्राफ्ट के लिए एयरफ्रेम और समसिस्टम्स बनाती है।175.96 करोड़ रुपये की वैल्यू कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि इस हिस्सेदारी की बिक्री वैल्यू 175.96 करोड़ रुपये है। यह इक्विटी ट्रांसफ...