नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारतीय शेयर बाजार गुलजार है। इस पॉजिटिव माहौल के बीच डिफेंस शेयरों पर दांव लगाने की होड़ सी मची हुई है। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) के शेयरों में 8% तक की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज समेत कुछ अन्य डिफेंस शेयर भी डिमांड में रहे। हालांकि, डिफेंस शेयरों को लेकर एक्सपर्ट ने एक चेतावनी भी दी है।ट्रेडिंग के दौरान किस शेयर का क्या हाल -कोचीन शिपयार्ड शेयर की कीमत करीब 7 पर्सेंट बढ़कर 1923.85 रुपये पर पहुंच गई। -गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 8 पर्सेंट उछले और भाव 2625 रुपये तक पहुंचा। - पारस डिफेंस एंड स्पेस के शेयर में 6 पर्सेंट तेजी आई और भाव 765 रुपये तक पहुंचा।क्या है वजह मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय भारतीय वा...