गोरखपुर, नवम्बर 1 -- कैंपियरगंज (गोरखपुर)। गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज-सहजनवा सीमा पर राप्ती नदी क्षेत्र में तुर्कवलिया व जसवल में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इसे देखते हुए कैंपियरगंज और सहजनवा तहसील प्रशासन, पीपीगंज व सहजनवा पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को छापेमारी कर कई पोकलैंड व जेसीबी पकड़कर जांच-पड़ताल कर रहा है। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे कैंपियरगंज व सहजनवा एसडीएम पुलिस बल के साथ अवैध खनन स्थल पहुंचे तो खनन करने वाले डंपर लेकर भाग गए। मौके से पोकलैंड और जेसीबी को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि नदी क्षेत्र में खनन से सिसई घाट पक्का पुल को खतरा है। अंधाधुंध खनन और डंपरों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाएं हो रही हैं। जसवल चौराहे की दुकानों पर बैठना मुश्किल हो गया है। कैंपियरगंज एसडीएम सिद्धार्थ ...