सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- औराताल, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में बहने वाली राप्ती नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ गया है। इससे बनगाई नानकार समेत आधा दर्जन गांवों में पानी का तेज बहाव मिट्टी काटने लगा है। यह लोगों को चिंता में डाल दिया है। आसपास के लोगों ने विभागीय अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण कर उचित प्रबंध करने की मांग की है। क्षेत्र के रविन्द्र चौधरी, प्रदीप पाण्डेय, दीप चौधरी, महेन्द्र उपाध्याय, बाबूलाल आदि ने बताया कि सीरमझारी, कोहलवा, जंगलडीह, सुकरौली, बनगाई नानकार गांव राप्ती नदी बांध से सटा है। वर्तमान समय में बढ़ रहे जलस्तर से उससे सटे खेतों की मिट्टी कटने लगी है। पिछले साल जब जलस्तर बढ़ा था तब गांव डूबने की आशंका बढ़ गई थी। इसको देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर मनरेगा योजना से राप्ती नदी पर नौ ठोकर बनाया गया था। इसमें अब त...