दुमका, जून 2 -- रानेश्वर। रघुनाथपुर मोड़ स्थित वीणापानी क्लब परिसर में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तिन सोमवार को भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। इसके पूर्व कुंज वर्णन कीर्तन प्रस्तुत के8 गई। कीर्तन समापन के बाद उपस्थित लोगों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद वितरण की गई। उधर आसनबनी गांव के कुम्हार पाड़ा स्थित गौर मंदिर परिसर में आयोजित अखंड 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन सोमवार को भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। वीरभूम के कीर्तन गायिका लक्ष्मीप्रिया दास वैष्णव एवं सम्प्रदाय के द्वारा कुंज विलास कीर्तन गान प्रस्तुत की गई। कीर्तन समापन के बाद परिसर में खिचड़ी महाप्रसाद वितरण किया गया। साथ ही मंदिर परिसर से धूलोट कीर्तन निकली गई। रंग अबीर गुलाल खेलते धूलोट कीर्तन ग्राम परिक्रमा किया। आयोजित अनुष्ठान को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...