मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना जनपद में बीते दो वर्षों से प्रभावी रूप से लागू नहीं हो सकी है। योजना के अंतर्गत सरकारी उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने का प्रावधान है। इसमें जूडो, कराटे, ताइक्वांडो और मुक्केबाजी जैसी मार्शल आर्ट तकनीकों का प्रशिक्षण शामिल है, जिससे छात्राएं विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकें। हालांकि जमीनी हकीकत यह है कि जनपद में यह महत्वाकांक्षी योजना केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है। बीते दो वर्षों में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों को मात्र एक ही प्रशिक्षक उपलब्ध हो पाया है, जबकि जिले में करीब 50 राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) सं...