मुरादाबाद, अगस्त 27 -- नीलबाग स्थित रानी प्रीतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान गणपति का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नृत्य नाटिका, भाषण, कविता आदि प्रस्तुत की और सुंदर भगवान गणपति की झांकी भी सजाई। बुधवार को प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर, परमानंद सक्सेना में दीपक प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस बीच भगवान गणपति के आध्यात्मिक महत्व को बताया गया। कार्यक्रम प्रभारी नताशा वाष्ण्रेय के साथ ट्यूलिप हाउस के इंचार्ज हेमलता शर्मा के अलावा सोनाक्षी गुप्ता, सुजाता, अमित सक्सेना, जेपी माथुर आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...