फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। बल्लभगढ़ स्थित ऐतिहासिक रानी की छतरी अब जल्द ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। एक करोड़ 6 लाख 98 हजार रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह घोषणा विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुवार को नारनौल से वर्चुअल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति की। मंत्री ने दौरान रानी की छतरी सहित राज्य के 20 संरक्षित धरोहरों के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ऐतिहासिक स्थलों को संवारकर पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर रही है। धरोहरों के संरक्षण से प्रदेश को देश-विदेश के मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। जिला फरीदाबाद के एडीसी सतबीर मान ने बताया कि रानी की छतरी नाहर सिंह महल के पास शाही तालाब किनारे स्थित है। इसमें बनी छतरियां और सीढ़ियां...