आरा, दिसम्बर 29 -- -थावे मंदिर चोरी कांड में शाहपुर विधायक का तीखा प्रहार-पैर में नहीं, पुलिस को सिर में मारनी चाहिए गोली जगदीशपुर, निज संवाददाता। गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के आरोपी इनामुल हक के एनकाउंटर पर शाहपुर विधायक राकेश रंजन ओझा ने बेहद कड़ा बयान दिया है। विधायक ने कहा कि पुलिस को अपराधी के पैर में नहीं, बल्कि सिर में गोली मारनी चाहिए थी। उन्होंने इसे केवल अपराध नहीं, बल्कि सनातन आस्था पर पाप करार दिया है। एनकाउंटर के बाद खुलासा हुआ था कि इनामुल हक पिछले एक साल से शाहपुर के रानीसागर में बंगाल की डांसर के साथ रह रहा था। यही नहीं बंगाली युवती को अपनी हिंदू पहचान बताकर चार साल से शादी कर साथ में रह रहा था। विधायक ने इसे लव जिहाद का चरम बताते हुए कहा कि ऐसे अपराधी किसी भी सहानुभूति के पात्र नहीं हैं। विधायक ने डीएम से मा...