हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। ग्राम पंचायत रानीबाग में रविवार को हुई बैठक में जर्जर सड़कों को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति डसीला और संचालन उप प्रधान पवन साह ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह ने कहा कि कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को रानीबाग तिराहे से रॉयल इनफील्ड शोरूम तक की टूटी सड़क की शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि जल्द काम नहीं शुरू हुआ तो अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी का घेराव किया जाएगा। बैठक में सरपंच जानकी टाकुली, आनंद कुमार कुंजरवाल, कमल बिष्ट, मोहन बुद्धलाकोटी, धीरज पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...