दुमका, दिसम्बर 21 -- रानेश्वर। मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल उच्च विद्यालय को प्लस टू में तब्दील कर दी गई। छात्रों के ठहराव के लिए एक 50 शय्या विशिष्ठ छात्रावास की निर्माण कर दी गई। लेकिन लाखों रुपया खर्च कर बनाया गया छात्रावास एक दिन के लिए भी चालू नहीं हुआ। मौजूदा समय मे छात्रावास असामाजिक तत्वो का अड्डा बन गया है। देख रेख के अभाव में छात्रावास का दरवाजा खिड़की टूट रही है। भवन में लगे शीशा भी टूटकर झड़ रहा है। छात्रावास में छात्र की ठहराव को लेकर आवश्यक पहल नहीं कि गई है। लिहाजा करीब दो दशक पूर्व बना यह छात्रावास बनने के बाद ही टूटने को विवश हो गया है। स्थानीय ग्रामीण इसे लोक राशि की दुरुपयोग करार दिया है। इस विद्यालय में 180 छात्र नामांकित है। वर्ग 9 से लेकर 12 तक कि पढ़ाई होती है। स्कूल में 8 कई संख्या में शिक्षक पदस्थापित है। जिसमे स...